बलरामपुर शहर में आज यानी धनतेरस पर 29 अक्तूबर से शहर के मुख्य मार्ग पर वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। एमपीपी इंटर कॉलेज व घासमंडी पर वाहनों के खड़ा करने की व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: पटाखा बेचने के लिए आए 142 अस्थायी लाइसेंस के आवेदन
यातायात निरीक्षक उमेश सिंह ने सोमवार को बताया कि वीर विनय चौराहा से चौक बाजार और मेजर चौराहा तक धनतेरस पर बाजार लगेगा, जिसमें सराफा, लोहा, कपड़ा, बर्तन, मिठाई व सब्जी आदि की दुकानें हैं। 29 से 31 अक्तूबर तक सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक शहर में बड़े वाहनों व ई रिक्शा आदि के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस दौरान एमपीपी इंटर कॉलेज के सामने दोनों तरफ और घासमंडी पर वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है।