Balrampur News: दशहरा से पहले गड्ढामुक्त होंगी जिले की यह 30 सड़कें

दुर्गा पूजा पंडालों में स्थापित प्रतिमाएं 12 अक्तूबर को गाजे-बाजे के साथ नदी व पवित्र सरोवरों में विसर्जित की जाएंगी। बलरामपुर जिले में करीब 30 प्रमुख स्थानों पर प्रतिमा विसर्जन की तैयारी की जा रही है। डीएम पवन अग्रवाल के निर्देश पर प्रतिमा विसर्जन से पहले विसर्जन वाली 30 सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाएगा।


बलरामपुर के धुसाह में हो रहा सड़क का निर्माण - स्रोत : विभाग


यह भी पढ़ें : UP News: टेबल पर पानी की बोतल देख चौंक गए डीएम, जेसीबी लेकर फैक्ट्री पहुंची पुलिस, जाने क्या था कारण?




डीएम के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के एक्सईएन कुमार शैलेंद्र एवं निर्माण खंड के एक्सईएन राजेश कुमार प्रतिमा विसर्जन स्थलों तक जाने वाली सड़कों की मरम्मत कराने में जुट गए हैं। बिजलीपुर स्थित सिसईघाट पर नगर क्षेत्र की दुर्गा प्रतिमाएं राप्ती नदी में विसर्जित की जाएंगी। इसी तरह कोड़री घाट, पिपराघाट पर राप्ती नदी के साथ कुआनो नदी एवं जिले के अन्य पवित्र सरोवरों में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। प्रतिमा विसर्जन स्थलों तक जाने वाले इन सभी रास्तों को ठीक कराया जा रहा है।


दोनों एक्सईएन ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन मार्गों के साथ अन्य सड़कों को भी गड्ढामुक्त कराया जा रहा है। दीपावली से पहले जिले की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त कराना है। सदर ब्लॉक के ग्राम ज्योनार व बरांव जाने वाली सड़क बाढ़ के पानी में बह गई थी, जिन्हें दुरस्त करा दिया गया है। ग्राम धुसाह में भी सड़क को गड्ढमुक्त करा दिया गया है। उतरौला-तुलसीपुर मार्ग को भी गड्ढामुक्त किया जा रहा है।


535.52 किलोमीटर सड़क होनी है गड्ढामुक्त


बलरामपुर जिले के सभी नौ ब्लॉकों में 535.52 किलोमीटर लंबी सड़क को गड्ढामुक्त किया जाना है। दोनों डिवीजन से सड़कों को गड्ढामुक्त कराने के लिए ढाई करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसके सापेक्ष शासन से अभी तक आधी धनराशि मिली है। प्रांतीय खंड ने 212.82 किलोमीटर व निर्माण खंड ने 322.70 किलोमीटर लंबी सड़कों को गड्ढामुक्त कराने का प्रस्ताव भेजा था। सड़कों को गड्ढामुक्त कराने के लिए दोनों डिवीजन ने काम शुरू करा दिया है।



यह भी पढ़ें : Balrampur News: दर्शन करने जा रहे श्रद्धालु को अनियंत्रित ट्रक ने कुचला




दोनों डिवीजन को दिया गया निर्देश


बाढ़ व बरसात के कारण जिले की अधिकतर सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं, जिन्हें ठीक कराया जा रहा है। दोनों डिवीजन के एक्सईएन को सभी सड़कों को गड्ढामुक्त कराने का निर्देश दिया गया है। - पवन अग्रवाल, डीएम बलरामपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.