बलरामपुर जिले की सड़कें को बारिश के बाद एक बार फिर चमकने लगेंगी। इन सड़काें की मरम्मत और निर्माण का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। बताया गया है कि 40 से अधिक सड़कों के निर्माण और मरम्मत पर लगभग 7.53 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। प्रांतीय व निर्माण खंड डिवीजन ने इन सड़कों की मरम्मत कराने की तैयारी की है। सड़कों की मरम्मत होने के बाद जिले के 10 लाख लोगों को सुहाने सफर का मजा मिलेगा। भारी बारिश एवं राप्ती नदी व पहाड़ी नालों में लगातार कई बार बाढ़ आने से जिले में सड़कों की स्थिति बदहाल हो गई है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: आखिरकार पिंजरे में फंसा दूसरा तेंदुआ, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
बाढ़ के कहर से टूटी सड़कों की मरम्मत को लेकर सदर विधायक पल्टूराम ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। बीते दिनों भ्रमण पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बारे में अफसरों से जानकारी भी ली थी। और 15 अक्टूबर तक क्षतिग्रस्त सड़कों का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने का आदेश दिया था। इसके बाद बाद अब कवायद शुरू कर दी है। प्रांतीय खंड ने 22 सड़कों की मरम्मत कराने का खाका तैयार किया है। सड़कों के मरम्मत पर प्रांतीय खंड को चार करोड़ तीन लाख 30 हजार रुपये खर्च करने हैं। एक्सईएन कुमार शैलेंद्र ने बताया कि दो माह में सड़कों की मरम्मत करा ली जाएगी।
प्रांतीय खंड विभाग इन सड़कों का कराएगा निर्माण
प्रांतीय खंड विभाग द्वारा 28.70 लाख में मध्यनगर, 8.9 लाख में परसिया से पंपापुर, 25.60 लाख से मिर्जापुर से खुटवा, 11.50 लाख में बहोरीपुर, 20.30 लाख में विशुनपुर खैरहनिया, 14.90 लाख में सुग्गानगरकला, 26.40 लाख में लालपुर, 30 लाख में सिकटिहवा मोड़ से लालपुर, 22.50 लाख में ओदरहिया छोटकी, 31 लाख में हिंडुलीकला, 26.90 में मदारगढ़, 23.60 लाख में लौकहवा, 13.40 लाख में गनेशपुर पिपरहवा जमुनी, 20.30 लाख में फखरपुर, 15 लाख में टेंडवा चित्तौड़गढ़ से अमवास जमगढ़वा छोटका से जमगढ़वा, 10.50 लाख में डिहवा, छह लाख में रजवापुर, 9.50 लाख में बरहना मार्ग से महादेव हरिहरनगर तक, 10.30 लाख में उतरौला तुलसीपुर से कहारनडीह, 10.40 लाख में नौबस्ता मुड़िला, 18.30 लाख में मुड़िला मिर्जापुर मार्ग में बल्दीडीह व 19.30 लाख में सेमरी खैरहनिया से नवीनगर गांवों के सड़कों की मरम्मत होगी।
निर्माण खंड खर्च करेगा 3.49 करोड़ रुपये
निर्माण खंड ने तीन करोड़ 49 लाख 71 हजार रुपये खर्च करने की योजना तैयार की है। एक्सईएन राजेश कुमार ने बताया कि 26.76 लाख में तेंदुआ-रछौड़ा मार्ग, 26.63 लाख में चमरूपुर-गायडीह, 14.12 लाख में घुघुलपुर, 9.89 लाख में सुदामा भट्ठा से ग्राम गुरछाही, 26.09 लाख में खगईजोत कल्याननगर, 26.22 लाख में सेखुईया से हल्दीडीह, 20.99 लाख में रघवापुर से चमरूपुर, 17.86 लाख में इटईमैदा, 13.16 लाख में गलिबापुर से चेवईबुजुर्ग पासीपुरवा, 24.93 लाख में साईडीह व 15 लाख में अमरहवा खुर्द तक सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। 18.33 लाख में अहिरौली से अहिरौला, 11.96 लाख में शाहपुर इटई धौतिहवा-नयानगर विशुनपुर, 2.68 लाख में पठानडीह, 15.20 लाख में कुर्थवा, 11.26 लाख में पेहर शेरगंज ग्रंट, 22.57 लाख में रेहरा व 26.76 लाख में खम्भरिया गांवों के सड़कों की मरम्मत कराने की तैयारी की जा रही है।