बलरामपुर जिलें के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क और पुलों के निर्माण पर 92.36 करोड़ रुपये खर्च किए जाने की कार्ययोजना तैयार की गई है। तराई की सड़क व पुलों का निर्माण होने से दो लाख की आबादी को आवागमन में आ रही परेशानी से राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रस्ताव स्वीकृत हो गया है। शासन से बजट मिलने के बाद सड़क और पुलों का निर्माण कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: दशहरा से पहले गड्ढामुक्त होंगी जिले की यह 30 सड़कें
गैसड़ी के पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर सड़कों का निर्माण कराने की मांग की थी। लोक निर्माण विभाग देवीपाटन मंडल गोंडा के मुख्य अभियंता ने पूर्व विधायक के पत्र पर प्रस्ताव स्वीकृत कर लिया है।
इन मार्गो का होगा कायाकल्प
उतरौला-पचपेड़वा-चंदनपुर मार्ग को किलोमीटर संख्या 17.7 से 38.85 किलोमीटर तक चौड़ा किया जाएगा, इसके साथ मरम्मत भी करवाई जाएगी। 21.15 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण व मरम्मत पर 75 करोड़ 95 लाख नाै हजार रुपये खर्च होंगे।
चार पुलों के निर्माण पर 16 करोड़ 40 लाख 96 हजार रुपये खर्च करने की कार्ययोजना तैयार की गई है। NH-730 में किलोमीटर संख्या 381 पर निकले गोबरी-सेहिरवा संपर्क मार्ग पर स्थित बजवा नाला के बाॅक्स कल्वर्ट निर्माण पर दो करोड़ 94 लाख 62 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। उतरौला-पचपेड़वा-चंदनपुर मार्ग के किलोमीटर संख्या 50 पर आरसीसी बाॅक्स कल्वर्ट एवं पहुंच मार्ग के निर्माण पर दो करोड़ 28 लाख 89 हजार रुपये खर्च हाेंगे। तुलसीपुर-मनकौरा मार्ग पर नकटी नाला पर आरसीसी पुल निर्माण पर पांच करोड़ 78 लाख 74 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। बालापुर-भोजपुर थारू मार्ग के किलोमीटर संख्या 13 पर आरसीसी पुल निर्माण पर पांच कराेड़ 38 लाख 81 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे
यह भी पढ़ें : Balrampur News: 1.92 करोड़ से होगा पुरानी बाजार तुलसीपुर का विकास
बजट मिलने पर कराए जाएंगे काम
मुख्यमंत्री के निर्देश पर सड़क व पुलों का निर्माण कराने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। बजट मिलने के बाद सड़क व पुलों का निर्माण कराया जाएगा। - कुमार शैलेंद्र, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड