Balrampur News: 1.16 करोड़ से होगा बलरामपुर जिलें के इस हनुमानगढ़ी मंदिर का विकास

बलरामपुर जिलें के सादुल्लाहनगर की हनुमानगढ़ी मंदिर को अब पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा। मंदिर के सुंदरीकरण में 1.60 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पहले चरण में 75 लाख रुपये का बजट आवंटित कर दिया गया है।





यह भी पढ़ें : Balrampur News: अनियंत्रित तेज रफ्तार डीसीएम ने मासूम को रौंदा, मौत




सादुल्लाहनगर में स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर और पोखरा काफी पुराना है। पहले यहां पर साधुओं का डेरा होता था। कालांतर में पंडित रामनरेश मिश्रा के नेतृत्व में एक सामाजिक संगठन की तरफ से श्री हनुमानगढ़ी मंदिर का निर्माण कराया गया था। मंदिर के प्रथम अध्यक्ष बाबा रघुनाथ दास लौकिया तथा क्षेत्र के रमेश चंद्र त्रिपाठी, रुद्र प्रसाद त्रिपाठी एवं अभिलाख मिश्रा, बालमुकुंद तिवारी, रामविलास सराफ व बड़का दाई आदि ने मिलकर वर्ष 1956 में मंदिर के साथ धर्मशाला व कुआं का निर्माण कराया था। वर्ष 1978 में मंदिर में आदर्श श्री रामलीला समिति एवं दुर्गा पूजा कमेटी का गठन किया गया।


पर्यटन विभाग ने भेजा था प्रस्ताव


पर्यटन विभाग ने हनुमानगढ़ी मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए प्रस्ताव शासन काे भेजा था। शासन की तरफ से मंदिर के सुंदरीकरण के लिए 1.16 करोड़ रुपये की योजना को स्वीकृत किया गया है। पहले चरण में 75 लाख रुपये का बजट भी आवंटित कर दिया गया है। कार्यदायी संस्था ने मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए सर्वे शुरू कर दिया है।


शीघ्र शुरू कराया जाएगा निर्माण


हनुमानगढ़ी मंदिर सादुल्लाहनगर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए कार्य शुरू करा दिया गया है। कार्यदायी संस्था को समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। - प्रदीप कुमार, एडीएम बलरामपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.