एमएलके पीजी कॉलेज में शिक्षाशास्त्र विषय से पीएचडी करने वाली जागृति विश्वकर्मा, संध्या मिश्रा और अजय मिश्र को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। पीएचडी की डिग्री मिलने पर परिजनों और महाविद्यालय के शिक्षकों ने बधाई दी है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: राप्ती का जलस्तर घटने के बाद तटवर्ती क्षेत्रों में कटान का खतरा बढ़ा
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर में आयोजित 8वें दीक्षान्त समारोह में तीनों पीएचडी धारक को डिग्री प्रदान की गई। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के निर्माण के बाद यह पहला अवसर है जब कला संकाय के शिक्षाशास्त्र विषय में पीएचडी उपाधि प्रदान की गई है। शोध निर्देशक व शिक्षाशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रो. डॉ दिनेश कुमार मौर्य ने बताया कि जागृति विश्वकर्मा ने सरकारी तथा गैर सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा, प्रभावशीलता तथा कार्य संतुष्टि का तुलनात्मक अध्ययन आदि विषय पर अपना शोध कार्य किया है। तीनों शोधकर्ताओं को पीएचडी उपाधि मिलने पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जेपी पाण्डेय, प्रो. पीके सिंह, मुख्य नियंता प्रो. राघवेंद्र सिंह सहित शिक्षाशास्त्र विभाग के सभी अध्यापकों ने हर्ष जताते हुए बधाई दी है।