पूर्वोत्तर रेलवे के मसकनवा रेलवे स्टेशन से डेढ़ किलोमीटर दूर मसकनवा गांव के निकट रेलवे अंडरपास में जलभराव होने से लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें : UP News: इमारत से अचानक होने लगी 500-500 के नोटों की बारिश, रुपये बटोरने के लिए टूट पड़े लोग
इसी रेलवे अंडरपास से विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं व अन्य दोपहिया वाहनों का आवागमन रहता है। इसी अंडरपास से दरियापुर, सैदनपुर, नरैचा, सोहिला, सुरुवार बुजुर्ग, तेंदुआ रानीपुर, बनकटवा, चुरिहारपुर, जीराभारी से पायरखास पहलवानगंज सहित दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन रहता है।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि अंडरपास से जलनिकासी की व्यवस्था न होने के कारण मामूली बारिश होने पर अंडरपास में जलभराव व कीचड़ हो जाता है। क्षेत्र के सुरेश द्विवेदी, रोहित, अनिल पांडेय, वेदप्रकाश शुक्ल, बबलू, डाॅ. दिनेश द्विवेदी, तनिष्क, अमन शुक्ल, इंद्रजीत तिवारी, मोतीलाल ने रेल प्रशासन से अंडरपास में जलभराव की समस्या दूर कराने की मांग की है।