जिला मुख्यालय पर जाम की समस्या से सोमवार को लोग परेशान रहे। बलरामपुर-तुलसीपुर, बलरामपुर-गोंडा व बहराइच मार्ग पर आधा दिन जाम की स्थिति बनी रही। इन मार्गों पर दोपहर तक वाहन रेंगते नजर आए।
देवीपाटन मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ - स्रोत : सोशल मीडिया |
यह भी पढ़ें : बलरामपुर जिलें के अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रमोद कुमार जी को मां पाटेश्वरी यूनिवर्सिटी, बलरामपुर का कुलसचिव बनाया गया
सोमवार को शारदीय नवरात्रि की पंचमी तिथि होने के कारण काफी संख्या में श्रद्धालु तुलसीपुर स्थित देवीपाटन मंदिर पहुंचे। गैर जनपदों से सैकड़ों वाहन जिला मुख्यालय से होकर देवीपाटन गए। ऐसे में जिला मुख्यालय पर वाहनों का दबाव अधिक होने से जाम की स्थिति पैदा हो गई। दोपहर दो बजे तक शहर में भीषण जाम देखने को मिला। वैसे तो ट्रैक्टर-ट्राॅली से लोगों को बैठाकर यात्रा कराना सख्त मना है लेकिन सोमवार को जाम में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रालियां भी देखने को मिलीं। तमाम प्रबंधों के दावे पर भी तुलसीपुर में लंबा जाम लगा रहा। सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी परेशानी बयां की। इसके बाद प्रशासन की अतिरिक्त टीम को लगाया गया।
वीर विनय चौराहे पर लगा था लम्बा जाम
बलरामपुर शहर का प्रमुख चौराहा होने के कारण वीर विनय चौराहे पर दोपहर 11 बजे जाम लगा हुआ था। यह चौराहा बलरामपुर, तुलसीपुर, गोंडा व बहराइच मार्ग को आपस में जोड़ता है। सभी वाहन इसी चौराहे से होकर ही गुजरे। ऐसे में यहां जाम लगने से प्रमुख मार्गों पर वाहनों का आवागमन बंद हो गया। नगरवासियों ने बताया कि सुबह से ही जाम लगना शुरू हो गया था।
गोंडा मार्ग पर भी भीषण जाम
वीर विनय चौराहे से गोंडा मार्ग पर डायट तक करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा। जाम में फंसे बाइक सवार तेज धूप में काफी परेशान नजर आए। दोपहर में जाम लगने से कई स्कूली वाहन भी फंसे रहे। ऐसे में बच्चों को घर पहुंचने में दिक्कत हुई।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: देवीपाटन मंदिर के दक्षिण में स्थित पोखरे का होगा सौंदर्यीकरण
बहराइच मार्ग पर ट्रैक्टर ट्रॉलियों ने बढ़ाई परेशानी
नगर के बहराइच व तुलसीपुर मार्ग पर देवीपाटन जाने के लिए श्रद्धालु से भरी कई ट्रैक्टर-ट्रालियां जाम में फंसी हुई थीं। एक तरफ तो प्रशासन ने ट्रैक्टर ट्राॅली से लोगों को बैठाकर यात्रा करने को सख्ती से मना किया है, तो वहीं दूसरी तरफ सोमवार को श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राॅलियां जाम का सबब बनीं रहीं।
प्रमुख चौराहों पर लगी जाम को हटाती रही यातायात पुलिस
यातायात प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि जाम को हटवाने के लिए प्रमुख स्थानों पर पुलिसकर्मी लगाए गए थे। वीर विनय चौराहा, झारखंडी मंदिर, एमपीपी इंटर कॉलेज, कालीथान सहित कई प्रमुख स्थानों पर वाहनों को हटवाकर जाम खत्म कराया गया।