Kota Bus Accident: राजस्थान के कोटा में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी स्कूल बस

राजस्थान राज्य के कोटा में सोमवार दोपहर एक स्कूल बस सड़क दुर्घटना की शिकार बन गई। जानकारी के मुताबिक, बस की स्टीयरिंग व्हील फेल में खराबी आ गई थी, जिसकी वजह से ड्राइवर ने बस पर कंट्रोल खो दिया। बस मुख्य सड़क से करीब 10 फीट नीचे जा गिरी। हादसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ। जिसमें 1 छात्र की मौत हो गई और 50 छात्र घायल हो गए। 




यह भी पढ़ें : UP News: अयोध्या के पहले इस जिलें में भी होगा दीपोत्सव का आयोजन, रंग बिरंगी रोशनी, ड्रोन शो और आध्यात्मिकता का होगा अनोखा संगम




बस के शीशे को तोड़कर बच्चों को किया गया रेस्क्यू


सड़क दुर्घटना में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि 50 लोग घायल हैं। वहीं, एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। बस के शीशे को तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला गया। कोटा उत्तर के वार्ड-29 के पूर्व पार्षद लटूर लाल के अनुसार अचानक बस पलटने के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची। बस स्कूल से छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। 


पीएम मोदी ने भी जताई चिंता 


राजस्थान के कोटा में हुए सड़क हादसे पर पीएम मोदी ने भी चिंता जाहिर की। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर शोक व्यक्त करते हुए उन्होंने लिखा,"राजस्थान के धौलपुर में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें मासूम बच्चों सहित जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हर संभव सहायता में जुटा है।"

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.