ट्रेनों के निरस्त होने के कारण राजधानी लखनऊ का सफर तीन गुना तक महंगा हो गया है। दरअसल, गोरखपुर-गोंडा रेल खंड के डोमिनगढ़-जगतबेला के मध्य ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कार्य कराया जा रहा है। ऐसे में 27 अक्तूबर तक इंटरसिटी व बहराइच स्पेशल सहित कई ट्रेनों का संचालन निरस्त होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का किया खुलासा, पारिवारिक कलह में हुई थी हत्या
करवाचौथ व दीपावली त्योहार नजदीक आ रहा है। त्योहार में लोगों को सामानों की खरीदारी के लिए दिल्ली, लखनऊ व कानुपर जाना पड़ता है। ट्रेनों के निरस्त होने से व्यापारियों की परेशानी बढ़ गई है। रूट डायवर्जन की कोई भी ट्रेनें यहां नहीं रुक रही हैं। ऐसे में लोगों को रोडवेज बसों का सहारा लेना पड़ रहा है। रोडवेज बस स्टेशन पर लोगों को भीड़ जुट रही है।ट्रेन से 85 रुपये में होने वाला लखनऊ का सफर अब लोगों को 250 रुपये में करना पड़ रहा है। ट्रेनों का संचालन निरस्त होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। करवा व दीपावली त्योहार पर कारोबार के सिलसिले में व्यापारियों को बाहर जाना पड़ता है। 27 अक्तूबर तक इंटरसिटी एवं बहराइच स्पेशल सहित कई ट्रेनों के संचालन निरस्त किए गए हैं। इसी तरह गोंडा जाने के लिए ट्रेन का किराया 35 रुपये है, जबकि बस का किराया 61 रुपये है।