तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से पिछले दिनों मुलाकात की और मुख्यमंत्री को विकास कार्यों के लिए मांगपत्र सौंपा। विकास कार्यों के मांगपत्र में लोक निर्माण विभाग, तुलसीपुर में गेस्ट हाउस, झिन्ने नाला पर पुल एवं सड़कों के निर्माण की मांग की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से वार्ता करते तुलसीपुर विधायक |
यह भी पढ़ें : Balrampur News: तुलसीपुर के लिए चलेंगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन, जाने कब से होगा संचालन
तुलसीपुर विधायक ने बीते दिन लखनऊ स्थित कार्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए उन्हें मांगपत्र सौंपा। तुलसीपुर के लोक निर्माण विभाग में गेस्ट हाउस का निर्माण कराए जाने की मांग की। इसके अलावा हरिहरगंज-बनकटवा मार्ग पर झिन्ने नाला एवं जन्मेजय सिंह के भट्ठे के पास स्थित नाले पर पुल निर्माण की मांग की है। बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के साथ ही नई सड़कों का निर्माण कराए जाने की मांग भी की गई है। विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने बताया कि मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री ने तत्काल कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। मुख्यमंत्री को मांगपत्र सौंपते समय विधायक के साथ ब्लॉक प्रमुख राकेश तिवारी भी मौजूद रहे।