कोतवाली जरवा थाना क्षेत्र के झिंगहा मोड़ के पास रविवार को दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना में दोनों बाइकों पर सवार छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी तुलसीपुर में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: दर्शन करने जा रहे श्रद्धालु को अनियंत्रित ट्रक ने कुचला
कोतवाली जरवा के थाना प्रभारी अखिलेश पांडेय ने बताया कि एक बाइक से नेपाल देश के दांग जिला के अंतर्गत थाना गढ़वा के ग्राम कोयलाबास निवासी आस बहादुर (33), शरद गोर (38) व दिल बहादुर (31) बालापुर बाजार में मक्का व मटर पिसाने के लिए जा रहे थे। वहीं टड़वा निवासी शंकर राजभर (25), सुंदरडीह निवासी राजू (27) व रंजीत (22) एक बाइक से बालापुर बाजार से अपने घर लौट रहे थे। झिंगहा मोड़ के पास आमने-सामने से आ रही दोनों बाइक टकरा गईं। बाइकों की भिड़ंत में उन पर सवार सभी युवक घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी तुलसीपुर में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।