Balrampur News: बंदूक और मोबाइल फोन चुराने वाले दो व्यक्ति गिरफ़्तार

देहात कोतवाली थाना की पुलिस ने विद्युत स्टोर से लाइसेंसी डबल बैरल 12 बोर बंदूक व दो मोबाइल चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों की पहचान देहात कोतवाली के गैंजहवा निवासी सूरज कनौजिया व नगर के बलुहा पुलिस चौकी के सामने रहने वाले ओमप्रकाश यादव के तौर पर हुई है। 




यह भी पढ़ें : Balrampur News: आज से चलेंगी इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत ये ट्रेनें



अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने बताया कि बीते 22 अक्टूबर की रात देहात कोतवाली के सुहागिनपुरवा निवासी सुनील कुमार वर्मा की लाइसेंसी बंदूक व दो मोबाइल विद्युत स्टोर से चोरी हो गए थे। साथ ही सेखुइया तिराहा स्थित शिवबोध सिंह के डेयरी फार्म से रुपये चोरी होने का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को कोयलरा गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से चोरी की बंदूक, दोनों मोबाइल, 4600 रुपये नकद व बाइक बरामद हुई है। बताया कि दोनों अभियुक्त नशे के आदी हैं। शौक पूरे करने को सुनसान जगहों की रेकी कर चोरी करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.