बलरामपुर जिले के हरिहरगंज-ललिया मार्ग पर ललिया थाना क्षेत्र के गनेशपुर मोड़ के पास रविवार की सुबह करीब 10.30 बजे बोलेरो व बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं मृतक का भतीजा घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने पंचनामा कराकर शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा है। बोलेरो चालक की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर जिलें के इस शहर में 171 करोड़ की लागत से होगा ओवरब्रिज और फोरलेन सड़क का निर्माण
ललिया थाना क्षेत्र के सतरहिया गांव निवासी विनोद (35) अपने भतीजे लालराम (25) के साथ डीजल लेने के लिए बाइक से शिवपुरा पेट्रोल पंप जा रहे थे। हरिहरगंज-ललिया मार्ग पर गनेशपुर मोड़ के पास शिवपुरा की तरफ से आ रही बोलेरो व सामने से आ रही बाइक के बीच भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार दोनों युवक अलग-अलग जा गिरे। बाइक करीब 10 फीट दूर जाकर गिरी और उसमें आग लग गई। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बोलेरो चालक घटना के बाद वाहन लेकर फरार हो गया।
हादसे का शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। लोगों ने घटना की जानकारी ललिया पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही ललिया थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा में भर्ती कराया। इलाज के दौरान विनोद की मौत हो गई। वहीं लालराम की स्थिति गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घायल लालराम के पास से मिले मोबाइल नंबर के जरिए पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।
ललिया थाना प्रभारी निरीक्षक बृजानंद सिंह ने बताया कि पंचनामा कराकर शव पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा गया है। बोलेरो चालक की तलाश की जा रही है। मामले की छानबीन की जा रही है।
तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
मृतक विनोद के तीन बच्चे हैं। सबसे बड़े बेटे बृजेश की उम्र 15 साल, संजय 10 साल और छोटे बेटे शुभम की उम्र पांच साल है। विनोद खेती-किसानी करके परिवार का पालन पोषण करते थे। विनोद की मौत के बाद बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।