Balrampur News: बढ़नी-दौराई (अजमेर) वाया बलरामपुर रेलखंड पर होगा साप्ताहिक ट्रेन का संचालन, जाने ट्रेन का संचालन दिन और समय

रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बढ़नी से दौराई (अजमेर) वाया बलरामपुर-गोंडा रेलखंड पर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। जिससे रेल यात्रियों को बिना कोई असुविधा के आसानी से रेल यात्रा कर सके।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: सद्भाव मंडप के लिए अभी और करना होगा इंतजार



जाने कब से होगा इस स्पेशल ट्रेन का संचालन?


गाड़ी संख्या 09657 दौराई (अजमेर) - बढ़नी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 12 अक्टूबर से 16 नवंबर तक 6 फैरो के लिए किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन दौराई (अजमेर) से सप्ताह में प्रत्येक शनिवार को 15:00 बजे चलकर रविवार को बढ़नी 13:25 मिनट पर पहुंचेगी।


इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09658 बढ़नी - दौराई (अजमेर) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 13 अक्टूबर से 17 नवंबर तक 6 फैरो के लिए किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन सप्ताह में रविवार को बढ़नी से 19:15 बजे चलकर सोमवार को 19:20 बजे दौराई (अजमेर) पहुंचेगी।


इन स्टेशनों पर होगा ठहराव 


बढ़नी-दौराई (अजमेर) और दौराई (अजमेर) - बढ़नी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का ठहराव किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर, बांदीकुई, भरतपुर, मथुरा जंक्शन, हाथरस सिटी, कासगंज, कायमगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, अनवरगंज, ऐशबाग, बादशाहनगर, गोमती नगर, बाराबंकी, गोंडा और बलरामपुर जिलें के तुलसीपुर और बलरामपुर स्टेशन पर भी होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.