जानेमाने एक्टर गोविंदा के पैर में लगी गोली, जाने कैसे हुआ हादसा

जानेमाने बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. अपना रिवाल्वर साफ करते वक्त गोविंदा को गोली लग गई है. एक्टर के पैर में गोली लग गई है. ये घटना आज सुबह हुई, जिसमें वे घायल हो गए हैं. जिसके बाद उनको आन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दरअसल, ये गोली उनको उनकी ही बंदूक से लगी है, जिस वक्त वो उसकी सफाई कर रहे थे





यह भी पढ़ें : LPG Cylinder: त्योहारों से पहले गैस सिलेंडर हुआ महंगा



ये घटना आज सुबह करीब पौने 5 बजे हुई. गोविंदा सुबह कहीं जाने के लिए निकले थे, तभी अचानक उनकी बंदूक से गलती से गोली चल गई. इसके बाद उन्हें CRITI केयर अस्पताल में भर्ती करवा गया. पुलिस का कहना है कि गोली चलने के बाद वे तुरंत मौके पर पहुंची और गोविंदा की बंदूक को अपने कब्जे में ले लिया. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.