Balrampur News: जब तय कार्यक्रम को छोड़कर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को देखने जा पहुंचे सीएम योगी, दौड़े-दौड़े पहुंचे अधिकारी

बलरामपुर जिलें के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने तय कार्यक्रम से इतर निर्माणाधीन मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय की प्रगति देखने जा पहुंचे.  




यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर जिलें को मिली मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट स्कूल की सौगात, 24 करोड़ से होगा निर्माण



बुधवार को दोपहर बाद अपने तय समय से 10 मिनट पहले 3:35 पर बलरामपुर पहुंचे सीएम योगी का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरा. वहां से सीधे सीएम योगी का काफिला कलेक्ट्रेट जा पहुंचा. कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम योगी ने विकास कार्यों और कानून व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसके बाद सीएम योगी का कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण का था, लेकिन कलेक्ट्रेट से निकलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का काफिला सीधे कोईलरा गांव जा पहुंचा, जहां मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय का निर्माण किया जा रहा है. विश्वविद्यालय के निर्माण की प्रगति देखने पहुंचे सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. और तय समय में कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया.


ओवरब्रिज को फोरलेन में परिवर्तित करने का निर्देश 


सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने विश्वविद्यालय के निरीक्षण के दौरान मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन स्थल के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन को शीघ्र स्थानांतरित करने का भी निर्देश दिया. साथ ही साथ विश्वविद्यालय के बगल से निकल रहे फुलवरिया बाईपास टू लेन सड़क को फोरलेन सड़क में परिवर्तित करने का भी निर्देश दिया.



यह भी पढ़ें : Balrampur News: 1.16 करोड़ से होगा बलरामपुर जिलें के इस हनुमानगढ़ी मंदिर का विकास




पहले से तय नहीं था कार्यक्रम


सीएम योगी का मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन स्थल पर जाने का कोई कार्यक्रम पहले से निर्धारित नहीं था, लेकिन बलरामपुर को अपना दूसरा घर कहने वाले सीएम योगी मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय के निर्माण की प्रगति को देखने जा पहुंचे. मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. विश्वविद्यालय के निर्माण में तेजी लाने का उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया. इसके बाद सीएम योगी अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल कॉलेज पहुंचे और यहां के आवासीय भवनों के निर्माण में तेजी लाने का भी निर्देश दिया.


ढाई घंटे तक जिला मुख्यालय पर रहे सीएम योगी 


सीएम योगी आदित्यनाथ ढाई घंटे तक जनपद मुख्यालय में मौजूद रहे और यह पहला अवसर था जब किसी भी मुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक करते हुए ढाई घंटे का समय जिला मुख्यालय पर बिताया. इसके बाद सीएम योगी का काफिला देवीपाटन मंदिर को प्रस्थान कर गया जहां सीएम योगी के रात्रि विश्राम किया और आज सुबह मां पाटेश्वरी जी के दरबार में दर्शन पूजन करने के पश्चात सीएम योगी आदित्यनाथ जी का काफ़िला गोरखपुर के लिए प्रस्थान हो गया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.