उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के डीएम अजय कुमार द्विवेदी की ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। यहां पर भ्रमण और किसानों की समस्याएं जानने के लिए श्रावस्ती डीएम गांव की तरफ पहुंचे थे। यहां धान काट रहे किसानों से रुककर बात करने लगे। इस दौरान वह भी हसिया लेकर ने खेत पर बैठ गए। इसके बाद धान काटने लगे। किसी ने इसका वीडियो बना लिया। इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो यह वायरल हो गया।
यह भी पढ़ें : UP News: अयोध्या में सरयू तट पर तेंदुए की आहट से दहशत में लोग, मिले पग चिन्ह
दरअसल, डीएम अजय कुमार द्विवेदी, हरिहरपुररानी क्षेत्र के कोडरी गांव पहुंचे थे। यहां उन्होंने किसानों से बात करके फसल बीमा योजना के तहत मिलने वाले लाभ के बारे में पूछा। किसानों ने कहा कि इस बार फसल ज्यादा अच्छी नहीं है। इस पर डीएम ने खेत का कुछ हिस्सा अपने सामने कटवाया।
धान की पैदावार का किया आंकलन
धान कि कुटाई करके उत्पादन का अनुमान लगाया। किसान विमला तिवारी के खेत में 0.2945 हेक्टेयर क्षेत्रफल में क्राप कटिंग की गई। इस पर 32.07 किलोग्राम धान निकला। जो मानक के तहत पाया गया। ऐसे में प्रति हेक्टेयर में 74.04 कुंतल धान पैदावार का आंकलन किया गया।
इस दौरान डीएम ने किसानों से सरकारी धान क्रय केंद्र पर जाकर धान बेचने की अपील की। ताकि उन्हें उनके उत्पादकता का सही मूल्य मिल सके। इस मौके पर एसडीएम भिनगा पीयूष जायसवाल, अपर सांख्यिकी अधिकारी महेन्द्र वर्मा, लेखपाल मनीष कुमार आर्य समेत अन्य लोग मौजूद रहे।