प्राकृतिक आपदा के कारण यूपी समेत जिले में भी प्रतिवर्ष भारी क्षति होती है। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान आकाशीय बिजली गिरने से होता है। इसकी चपेट में आने से हर साल कई लोगों की जान भी जाती है।
यह भी पढ़ें : जाने कैसे दीपावाली में प्राप्त कर सकते हैं निःशुल्क गैस सिलेंडर
इन मौसमी आपदाओं से निपटने और समय पूर्व प्रबंधन की कवायद शुरू करते हुए प्रशासन ने अब मौसम की सटीक जानकारी के लिए हरैया सतघरवा एवं गैड़ास बुजुर्ग विकासखंड के सभी 773 ग्राम पंचायत में एक स्वचलित वेदर रेन गेज स्थापित किए जाने का फैसला लिया है। इसके लिए डीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जमीन चिह्नित कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है।
तलाशी जा रही जमीन
जिला प्रशासन ने पंचायत राज विभाग के माध्यम से जमीन की तलाश तेज कर दी है। भूमि की उपलब्धता को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए एडीएम की अध्यक्षता में छह सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। इसकी स्थापना के लिए कृषि विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है।
स्वचलित वेदर रेन गेज स्थापना कार्य के लिए शासन से बजट की स्वीकृति भी मिल गई है। निर्माण स्थल का चयन होते ही इसके निर्माण की प्रक्रिया को शुरू कराया जाएगा। इसका सबसे ज्यादा फायदा किसानों को मिलेगा। उनकी फसल को मौसमी आपदा से काफी हद तक बचाने में मदद भी मिलेगी - पवन अग्रवाल, जिलाधिकारी बलरामपुर