उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले में जिलाधिकारी खुद ठेके पर शराब खरीदने पहुंच गए. डीएम ने ठेके पर पहुंचकर खुद ही बोतल खरीदी. संभल डीएम ने स्वयं शराब क्यों खरीदी आइए जानते हैं.
यह भी पढ़ें : Balrampur News: तुलसीपार्क को संवारने की कवायद, निर्माण कार्य हुआ शुरू
दरअसल, संभल डीएम को जिले के एक शराब की दुकान पर ओवर रेटिंग की शिकायत मिली थी. जिसकी हक़ीक़त को जानने के लिए खुद डीएम ने ठेके की दुकान से शराब खरीदी. लेकिन इसी दौरान दुकान ने डीएम को पहचान लिया और उनके अतिरिक्त पैसे नहीं लिए. हालांकि, डीएम से ठीक पहले अन्य ग्राहक को 10 रुपए महंगी बोतल दी गई. ओवर रेटिंग की शिकायत के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने अब जांच के आदेश दिए हैं.
डीएम को भले ही खुद शराब की बोतल खरीदने पर ओवर रेट का मामला नहीं मिला हो, लेकिन उन्होंने दूसरे ग्राहक से शराब की बोतल के 10 रुपए ज्यादा वसूलने के मामले को गंभीरता से लिया है. अब जिलाधिकारी की इस कार्रवाई से आबकारी महकमे में हड़कंप मच गया है. माना जा रहा है कि डीएम के इस रियलिटी चेक के बाद आबकारी विभाग के जिम्मेदार अफसर पर कार्रवाई हो सकती है.