कोतवाली जरवा थाना क्षेत्र के बालापुर बाजार स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक से पैसा निकालकर पति के साथ घर लौट रही महिला पर बैंक का नेटवर्क टॉवर गिर गया। टॉवर गिरने से महिला की मौत हो गई। बाइक चला रहा पति बाल-बाल बच गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: देवीपाटन मंदिर के दक्षिण में स्थित पोखरे का होगा सौंदर्यीकरण
गैसड़ी थाना क्षेत्र के देवीसांईंडीह भोलाडीह निवासी जुम्मन अपनी पत्नी राबिया (50) के साथ मंगलवार को दोपहर बालापुर बाजार स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में पैसा निकालने गया था। जुम्मन ने बताया कि पैसा निकालकर वह अपनी पत्नी के साथ बाइक से घर के लिए चला ही था कि बैंक का नेटवर्क टॉवर अचानक उसकी पत्नी के सिर पर गिर गया। जिससे उसकी पत्नी की मौत हो गई। घटना में जुम्मन बाल-बाल बच गया। जरवा थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश पांडेय ने बताया कि शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।