इधर उधर की : सिर पर फूलगोभी गिरने से अस्पताल पहुंची महिला

कभी कभी मामूली सी दिखने वाली चीज भी अत्यंत पीड़ादायक साबित हो सकती है। लंदन में 42 वर्षीय गृहिणी सैमी माई को एक फूलगोभी ने अस्पताल पहुंचा दिया। 


प्रतिकात्मक तस्वीर



यह भी पढ़ें : Balrampur News: सीएम योगी के आगमन से कम हुआ मरीजों का दर्द



सैमी का कहना है कि किराना स्टोर में शापिंग करते वक्त ऊपरी शेल्फ से फूलगोभी उनके सिर पर गिर गई। इसके बाद उन्हें गंभीर सिरदर्द, मतली और चक्कर आने लगे जिसके बाद उन्हें अस्पताल जाना पड़ा। उनका कहना है कि स्टोर को ऐसी चीजें ऊपर नहीं रखनी चाहिए। यही नहीं, कर्मचारियों ने हादसे से सीख न लेते हुए फूलगोभी को तुरंत वापस शेल्फ पर रख दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.