Balrampur News: युवक ने साढ़ू की धारदार हथियार से गला काटकर की हत्या

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में शुक्रवार की देर रात एक युवक ने अपने साढ़ू की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी है। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई हैं।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: दीक्षांत समारोह में एमएलके पीजी कॉलेज के तीन विद्यार्थियों को मिला पीएचडी का अवार्ड




एक चौंकाने वाली घटना में बलरामपुर के एक युवक ने शुक्रवार की देर रात को गोंडा में अपने साढ़ू की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मृतक की पहचान लालजी गांधी (40) के रूप में हुई है, जो गोंडा के गांधी चबूतरा थाना इटियाथोक के निवासी थे। आरोपी की पहचान कनिया के रूप में हुई है, जो बलरामपुर के थाना देहात कोतवाली के खगईजोत गांव का निवासी हैं।


मृतक की पत्नी ने बताया कि आरोपी उनके घर पर पांच दिनों से रह रहा था और उनका रिश्तेदार था। उन्हें नहीं पता था कि वह उनके पति की हत्या कर देगा। घटना के समय आरोपी ने मृतक को घर से बाहर बुलाया और धारदार हथियार से गला काट दिया। मृतक की पत्नी ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।



यह भी पढ़ें : Balrampur News: हर्ष और तैय्यबा को मिला गोल्ड, राज्यपाल ने किया सम्मानित




इटियाथोक थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन जांच में जुटी पुलिस जल्द ही इसका खुलासा करेगी। मृतक के परिवार में तीन बेटियां और दो बेटे हैं, जिनकी अभी शादी नहीं हुई है। पिता की हत्या से परिवारजनों में मातम पसर गया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.