बहराइच जिले के महसी तहसील के महाराजगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान 13 अक्तूबर को हुई हिंसा के बाद मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद सहित 23 लोगों के घरों पर शुक्रवार देर शाम ध्वस्तीकरण का नोटिस चस्पा किया गया था।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: आंधी आए या तूफान, तुरन्त मिलेगी सटीक जानकारी
रात तो जैसे-तैसे बीती लेकिन शनिवार सुबह लोगों ने अपने हाथों से ही घर और दुकान तोड़नी शुरू कर दी। वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि महसी-सीतापुर मुख्य मार्ग चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाया जा रहा है।
60 फीट तक अतिक्रमण हटाए जाने का आदेश
महराजगंज में रोड चौड़ीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग ने 60 फीट तक अगल-बगल वाले दुकानदारों और मकानमालिकों को नोटिस दिया है। पूरे कस्बे के ज्यादातर घर इस दायरे में आ रहे हैं। ऐसे में कस्बे में कार्रवाई हुई तो सैकड़ों मकान व दुकान इसकी जद में आएंगे।
कुंडासर-महसी-नानपारा मार्ग पर महराजगंज के किमी-38 में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूर्व में की गई थी। अतिक्रमण के कारण लोक निर्माण विभाग ने रोड सेफ्टी के तहत नियमित कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिया है। इससे चौराहे पर यातायात सुगम होगा - प्रदीप कुमार, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग