Balrampur News: बलरामपुर जिले के इन दो विधानसभा क्षेत्र में 29 सड़को का 3.52 करोड़ रुपए से होगा निर्माण

बलरामपुर जिले में बरसात और बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुई 29 सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। इसके लिए 3.52 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सड़कों का मरम्मत हो जाने पर पांच ब्लॉकों की चार लाख आबादी को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी। पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड को बदहाल सड़कों की मरम्मत कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: ऑक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलता को परखने के लिए किया गया मॉकड्रिल




बलरामपुर जिले में बाढ़ और बारिश ने जुलाई से लेकर सितंबर तक जमकर कहर बरपाया। कुछ सड़कें बह गई तो कई टूट गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सदर विधायक पल्टूराम एवं उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा ने बीते दिनों पत्र दिया था। इस पर अब निर्माण खंड ने गड्ढों वाली सड़कों के मरम्मत का खाका तैयार किया है। सदर विधानसभा क्षेत्र में 17 सड़कें व उतरौला विधानसभा क्षेत्र में 11 सड़कों की मरम्मत होगी। दोनों विधानसभा क्षेत्र के चार लाख लोगों को इससे लाभ मिलेगा।


सदर विधानसभा क्षेत्र में इन सड़कों की होगी मरम्मत 


विधानसभा क्षेत्र बलरामपुर सदर में 21.95 लाख रुपये में कोयलरा-बैजपुर-कल्लाभट्ठा, 1.95 लाख में लिंक मार्ग विशुनपुर, 9.75 लाख में संपर्क मार्ग खमहुआ, 20.70 लाख में एफसीआई गोदाम से संपर्क मार्ग उल्लहवा खुटेहना, 15.80 लाख में चिर्रैया से कोठार व 8.55 लाख में जीतनगर मार्ग की मरम्मत होगी। 18.27 लाख में महमूदनगर, 3.90 लाख में गौर डिहवा-बड़का मार्ग एवं 25.35 लाख में श्रीदत्तगंज बाईपास से गलिबापुर होते हुए चंवई बुजुर्ग पासीपुरवा संपर्क मार्ग की मरम्मत कराई जाएगी। 6.82 लाख में धर्मनगर, 6.09 लाख में परसिया माफी, 3.41 लाख में कटवरिया, 6.50 लाख में खजुरिया सोनपुर मार्ग पर स्थित नाले तक, 1.46 लाख में नरकटिया, 4.86 लाख में सिरिया-बांसेडीला, 15.82 लाख में सेक्तनडेरा से बहरेकुइया-अहिरनडीह एवं 10.72 लाख में पुरैनावाजिद-बेलहा संपर्क मार्ग की मरम्मत होगी।


उतरौला विधानसभा क्षेत्र में इन सड़कों की होगी मरम्मत 


उतरौला विधानसभा क्षेत्र में 6.80 लाख में सरायखास मुबारकपुर से कहारडीह, 2.90 लाख में फिरोजपुर, 25.15 लाख में महुआ बाजार-बलुहा जंगली, 12.20 लाख में चेतिया मुबारकपुर से मुर्गिहवा, 25.30 लाख में बदलपुर हुसैनाबाद-पकड़ीभुआर, 18.88 लाख में रामपुर मुरार, 15.58 लाख में रेहरामाफी, 9.74 लाख में तिलखी-नगरिया, 17.55 लाख में बकसरिया-मिर्जापुर, 12.17 लाख में सोनौली, 11.20 लाख में हासिमपारा परसौना से तैयबडीह एवं 13.63 लाख में भिरवा-मनोरथडीह संकर्प मार्ग की मरम्मत होगी।


दोनो विधानसभा क्षेत्र के सड़कों की मरम्मत कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है। समय पर सभी सड़कों की मरम्मत का काम पूरा करा लिया जाएगा - राजेश कुमार, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.