Balrampur News: बलरामपुर जिले के इस विधानसभा क्षेत्र में 22 करोड़ रुपये से होगी 55 सड़कों की मरम्मत

गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र में 22 करोड़ रुपये से 55 सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने इनकी मरम्मत को लेकर लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को पत्र लिखा है। सड़कों के दुरुस्त होने से क्षेत्र के चार लाख लोगों का आवागमन सुगम होगा।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: सीसीटीवी कैमरों की मदद से पकड़ा गया मारपीट कर ई रिक्शा लूटने वाला व्यक्ति



प्रांतीय खंड के एक्सईएन कुमार शैलेंद्र ने बताया कि शासन ने 29.30 लाख रुपये से लौकहवा संपर्क मार्ग, 16.67 लाख रुपये से गनेशपुर पिपरा जमुनी, 25.12 लाख रुपये से फखरपुर, 18.82 लाख रुपये से टेंड़वा चित्तौड़गढ़-अमवास जमगढ़वा मार्ग और 13.18 लाख रुपये से डिहवा मार्ग की मरम्मत कराई जाएगी। इसी तरह 61.03 लाख से उतरौला-पचपेड़वा-चंदनपुर से बसंतपुर, 164.57 लाख से सोनपुर-पुरैना बालापुर, 51.51 लाख से सुखरामपुर से बिलोहा, 110.17 लाख से हरैया चंद्रासी, 55.48 लाख से इमिलिया खादर से मधवानगर खादर जाने वाली सड़क को दुरुस्त कराया जाएगा।


99.55 लाख रुपये से कठेर, 55.12 लाख रुपये से पुरैना बालापुर से भोजपुर लैबुड़वा जाने वाला मार्ग, 59.80 लाख से विशुनपुर से ठकुरापुर, 177.04 लाख से भोजपुर से रेहरा चौकी, 58.18 लाख से गौरा भारी से मुरैया, 47.73 लाख से नटेहवा व 67.92 लाख से गौरा भारी संपर्क मार्ग की मरम्मत कराई जाएगी।


81.77 लाख से धंधरी, 107.20 लाख से कठेर से गुलरिहा, 178.76 लाख से औरहवा रजेडेरवा-चित्तौड़गढ़ जरवा, 58.72 लाख से जमुनी से कुड़ोहा नाला, 82.85 लाख से मटैहना-बगहीसीर, 75.25 लाख रुपये से सुग्गानगर डुमरी, 83.03 लाख से सुस्ता, 76.67 लाख से तुलसीपुर-बघेलखंड-विश्रामपुर, 58.62 लाख से रामपुर, 66.93 लाख से नारायनपुर थुम्हा, 44.22 लाख से सिरसियाहाटी से बजवा जाने वाली सड़क की मरम्मत कराई जाएगी। वहीं, 143.07 लाख रुपये से भगवानपुर त्रिलोकपुर-विशुनपुर, 122.69 लाख से गनेशपुर-मधवापुर-लक्ष्मीनगर एवं 111.66 लाख से मोतिहवा संपर्क मार्ग की मरम्मत होगी।


5.05 लाख रुपये से बिचलाडीह, 6.95 लाख से भगवानपुर, 8.11 लाख से एनएच से रामनगर, 11.53 लाख से बसंतपुर-बलदेवनगर, 16.41 लाख से तुलसीपुर-पचपेड़वा से लठावर, 16.64 लाख से बहुती से जुड़ीकुइंया, 18.01 लाख से एनएच 730 से विशुनुपर, 19.35 लाख से महदेइया, 22.20 लाख से चोरीसी, 23.27 लाख से रतनपुर पिछलेडीह से टिकुइया, 23.36 लाख से भुसहर पुरई, 24.68 लाख से भोजपुर रेहरा से बेदमऊ एवं 25.82 लाख से गैसड़ी ठकुरापुर से थरौली संपर्क मार्ग की मरम्मत कराई जाएगी।


26.64 लाख रुपये से एनएच 730 से चरनगहिया, 29.69 लाख से भाथर चौराहा रेहरा से परशुरामपुर, 29.76 लाख से उतरौला-पचपेड़वा-चंदनपुर से खाकादेई, 30.66 लाख से एनएच 730 से हरैया चंद्रासी से खम्हरिया, 31.67 लाख से ललभरिया से इमिलिया खादर, 33.74 लाख से बगहीसीर से भदुआ, 34.43 लाख से शिवपुर-विजयनगर, 34.47 लाख से कुशमहरा-सिद्धापुरवा, 37.37 लाख से जहदरिया-कोड़री, 38.65 लाख से कोल्हुई भोजपुर, 38.69 लाख से गुलरिहा-चाइडीह, 38.86 लाख रुपये से गौरा बगनहा, 38.93 लाख से नेवलगढ़, 38.97 लाख से बेलभरिया एवं 38.97 लाख रुपये से जीतपुर संपर्क मार्ग की मरम्मत करवाई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.