बलरामपुर जिले में बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। बलरामपुर जिले में शिक्षा विभाग द्वारा 58 स्कूलों को बोर्ड परीक्षा केंद्र बनाने की हरी झंडी दी गई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद से जिले के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 के केंद्रों की प्रस्तावित सूची जारी हुई है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण का गजट जारी
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए बलरामपुर जिले में 58 प्रस्तावित केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड संबंधी समस्या अथवा केंद्र न बनने वाले स्कूलों से 14 नवंबर तक ऑनलाइन प्रत्यावेदन मांगा गया है। बोर्ड परीक्षा केन्द्रों की सूची विद्यालय छात्र आवंटन समेत जन सामान्य के लिए विभागीय वेबसाइट एवं व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रसारित किया गया है। इसके साथ ही इस सूची को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया है।
चर्चित विद्यालय के नाम सूची से गायब
माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए सूची में बलरामपुर जिले के शहर में संचालित दो चर्चित विद्यालयों के नाम गायब दिख रहे हैं। जिसमें मॉडर्न स्कूल इंटर कॉलेज और सीएमएस शामिल है। जिनको इस बार सूची में शामिल नहीं किया गया है।
शिक्षा विभाग द्वारा बलरामपुर जिलें में बनाए गए परीक्षा केंद्र
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी सूची में बलरामपुर जिले के बोर्ड परीक्षा केंद्रों में 58 स्कूल शामिल किए गए है। जिसमें मुख्य रूप से एमपीपी इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, भगवती आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज, स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज तुलसीपुर, मोहनलाल रामलाल इंटर कॉलेज शिवपुरा, आरएसबीआई कॉलेज मथुरा बाजार, लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज पचपेड़वा, फजले रहमानिया इंटर कॉलेज पचपेड़वा, भारतीय विद्यालय इंटर कॉलेज उतरौला, मोहम्मद यूसुफ उस्मानी इंटर कॉलेज उतरौला, बीपीएस इंटर कॉलेज रेहरा बाजार, हाजी स्माइल इंटर कॉलेज सादुल्लाह नगर, एजी हाशमी इंटर कॉलेज सादुल्लाह नगर, किसान इंटर कॉलेज गणेशपुर पचपेड़वा, बलरामपुर बालिका इंटर कॉलेज, एमडीके गर्ल्स इंटर कॉलेज, कस्तूरबा आर्य बालिका इंटर कॉलेज तुलसीपुर, गवर्नमेंट इंटर कॉलेज गैसडी, गवर्नमेंट इंटर कॉलेज दारीचौरा, जीआईसी उतरौला, जीआईसी इटई रामपुर, किसान इंटर कॉलेज सिंह मुहनी गैसड़ी, एसबीआईसी विशुनपुर टटनवा, किसान गर्ल्स इंटर कॉलेज सादुल्लाह नगर, सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज गालिबपुर, टीडीएसबीवीएम इंटर कॉलेज लौकहवा, बीएचआईएम गर्ल्स इंटर कॉलेज सादुल्लाह नगर समेत अन्य कई स्कूलों को भी बोर्ड परीक्षा के केन्द्र के रूप में बनाया गया है। साथ ही श्री नर्सिंग भगवान इंटर कॉलेज भीखपुर, जीएसएचएसएस इंटर कॉलेज पचपेड़वा आदि को बोर्ड परीक्षा केंद्र के लिए प्रस्तावित किया गया है।
14 नवंबर तक कर सकते हैं प्रत्यावेदन
डीआईओएस बलरामपुर मृदुला आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद से बोर्ड परीक्षा केंद्र की सूची जारी की गई है। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए जिले में 58 केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। जिले के माध्यमिक इंटर कॉलेज के प्रबंधक प्रधानाचार्य से बोर्ड परीक्षा केंद्र सहित अन्य समस्याओं के संबंध में 14 नवंबर तक प्रत्यावेदन मांगा गया है।