बलरामपुर जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यकर्ताओं की कमी को दूर करने के लिए जिले में रिक्त 625 पदों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन निदेशालय स्तर से पूरी कराई जा रही है। भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद केंद्रों पर बच्चों, किशोरियों, गर्भवती व धात्री को आसानी से योजनाओं का लाभ मिलेगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनने के लिए नौ हजार ने आवेदन किया है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर शहर के विकास के लिए अध्यक्ष ने सीएम से की विशेष बजट की मांग
बलरामपुर जिले के 10 बाल विकास परियोजनाओं में 1882 आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। जबकि बलरामपुर जिले में सिर्फ 1257 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की तैनाती है, जिसके चलते केंद्रों के संचालन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाल विकास परियोजना बलरामपुर शहर में 28, बलरामपुर देहात में 106, हरैया सतघरवा में 79, तुलसीपुर में 128, गैसड़ी में 57, पचपेड़वा में 35, श्रीदत्तगंज में 32, उतरौला में 48, गैड़ास बुजुर्ग में 56 व रेहरा बाजार में 56 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पद रिक्त हैं। केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की कमी होने के चलते बच्चों, किशोरियों, गर्भवती व धात्री को विभागीय योजनाओं का लाभ दिलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन समस्याओं का निराकरण हो जाएगा।
दिया जाएगा नियुक्ति पत्र
डीपीओ निहारिका विश्वकर्मा ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया निदेशालय स्तर से ऑनलाइन कराई जा रही है। नई भर्ती में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र भी दिया जाएगा।