बलरामपुर जिले के पचपेड़वा थाना क्षेत्र में आज सुबह करीब 11 बजे रोडवेज बस और कार में भिड़ंत हो गई। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर डीएम और एसपी की अनोखी दिवाली, बच्चों को बांटे उपहार
यह घटना पचपेड़वा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-730 पर रामनगर के पास हुई। जहां बढ़नी से आ रही रोडवेज बस और मोहाली से आ रही कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और रोडवेज बस सड़क किनारे खाई में गिर गई।
वहीं हादसे में मृतक और घायल सभी नेपाल के रहने वाले है, जो पंजाब के महोली से अपने घर भैयादूज मनाने नेपाल लौट रहे थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।