बलरामपुर जिले में अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय का भवन बनकर तैयार हो गया है। वर्ष 2025 में मेडिकल कॉलेज का संचालन शुरू करने की कवायद भी शुरू हो गई है। मेडिकल कॉलेज शुरू होने के बाद चिकित्साधिकारी, चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों को रहने में कोई असुविधा न हो, इसके लिए अब 255 करोड़ रुपये से एडमिन ब्लॉक, एकेडमिक ब्लॉक और आवासीय भवन का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बोर्ड परीक्षा के लिए जिलें में बनाए गए 58 परीक्षा केंद्र, चर्चित स्कूलों के नाम गायब
मान्यता के लिए किया गया आवेदन
किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के सेटेलाइट सेंटर के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय का निर्माण कराया गया है। मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण पूरा हो गया है। महाविद्यालय में वर्ष 2025 से 100 सीटों पर एमबीबीएस की पढ़ाई भी शुरू करने की तैयारी है। मेडिकल कॉलेज का संचालन शुरू करने के लिए विभाग की तरफ से नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) में मान्यता के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया चल रही है।
एनएमसी के मानकों के अनुसार भवन में व्यवस्थाएं की जा रही हैं। सब कुछ ठीकठाक रहा तो वर्ष 2025 के शुरू होते ही जिलेवासियों को मेडिकल कॉलेज के संचालन की सौगात मिल जाएगी। मेडिकल कॉलेज शुरू होने के बाद चिकित्साधिकारी, चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती भी होगी। ऐसे में इन लोगों को रहने की व्यवस्था भी चाहिए। इसको देखते हुए आवासीय भवनों के निर्माण की कवायद शुरू हुई है। एडमिन ब्लॉक, एकेडमिक ब्लॉक व आवासीय भवन निर्माण पर शासन से 255 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। भवन निर्माण के लिए निविदा की प्रक्रिया चल रही है।
100 सीटों पर शुरू होगी एमबीबीएस की पढ़ाई
बलरामपुर जिले में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2025 में एमबीबीएस की 100 सीटों पर पढ़ाई होगी। इसके अलावा कॉलेज में 20 विभाग खुलेंगे। सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, विशेषज्ञ चिकित्सक व अन्य कर्मियों की तैनाती होगी। मेडिकल कॉलेज में मरीजों को भर्ती करने के लिए 300 बेड की व्यवस्था रहेगी।
जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा महाविद्यालय के लिए आवासीय भवनों के निर्माण जल्द ही शुरू होगी। अभी निविदा की प्रक्रिया चल रही है। निविदा पूर्ण होते हुए त्वरित गति से निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा - पवन अग्रवाल, जिलाधिकारी बलरामपुर