Balrampur News: निबोरिया गांव में हुई लूट और हत्याकांड में शामिल पकड़ा गया एक और बदमाश

बलरामपुर जिले के महराजगंज तराई थाना क्षेत्र के निबोरिया गांव में पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरोज सिंह की हत्या और लूटकांड में शामिल एक और बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया है। उसके पास नकदी व चोरी गए कुछ कागजात मिले हैं। बदमाश की गिरफ्तारी सोमवार को बहराइच जिले के आसाम चौराहा निकट हुई है। घटना में शामिल एक बदमाश को रविवार को ही पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगी थी। उसके पास घटना में प्रयुक्त कार, तमंचा व जीवित कारतूस मिले हैं। पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों बदमाश अत्यंत शातिर हैं। उनके खिलाफ कई थानों में दो-दो दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं। एक अन्य अभियुक्त की तलाश में पुलिस जुटी है।





यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर जिले के इन चार विकासखंडों में होगी महिला महाविद्यालय की स्थापना




12 नवंबर मध्यरात निबोरिया गांव निवासी दशरथ सिंह के घर बदमाशों ने धावा बोला था। लूट के दौरान उनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरोज सिंह की हत्या कर दी गई थी। एसपी विकास कुमार ने घटना राजफाश के लिए पांच टीमें गठित की थीं। पुलिस टीम ने रविवार देर शाम जरवा कोतवाली क्षेत्र स्थित जंगल में मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाया था। जिसमें बच्छराज निवासी कोलगढ़ थाना तम्बौर जिला सीतापुर फंस गया। पुलिस का दावा है कि बच्छराज के साथ कार में दो अन्य लोग भी बैठे थे। रोकने पर कार में बैठे दो लोग भाग गए, लेकिन बच्छराज ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक कांस्टेबल घायल हुआ था। पुलिस की ओर की गई फायरिंग में एक गोली बच्छराज के दाहिने पैर में लगी थी, जिससे वह घायल हो गया था। उसके पास घटना में प्रयुक्त कार, 12बोर तमंचा व जीवित कारतूस मिले थे।


बहराइच से हुई राजकुमार की गिरफ्तारी


बच्छराज के बताने पर पुलिस ने जनपद बहराइच के आसाम चौराहा पर नाकाबंदी की। वहीं पर औरीसाईपुर थाना तम्बौर जिला सीतापुर निवासी राज कुमार पुत्र छोटेलाल को गिरफ्तार किया गया। उसके पास पुलिस ने लगभग 15 हजार रुपए नकदी बरामद की। साथ ही चोरी गया आधार कार्ड, पैन कार्ड व बीमा सम्बन्धी कागजात पाए गए। घटना में शामिल सुल्तानापुरवा लोनियनपुरवा थाना तम्बौर जिला सीतापुर निवासी सोने लाल भी शामिल था। पुलिस का दावा है कि घटना के दौरान सरोज सिंह की नींद टूट गई थी। बदमाशों ने उन्हें धमकाते हुए चुप रहने को कहा, लेकिन वह नहीं मानीं। बगल कमरे से लोगों के जागने की आवाज आने लगी। इस पर बच्छराज व सोने लाल ने मिलकर सरोज सिंह की नाक व मुंह तकिए से दबाकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मुताबिक बदमाशों ने स्वीकार किया है कि सोने चांदी के जेवरात व अल्मारी में रखा 62 हजार रुपए वे ले गए थे। बच्छराज ने राज कुमार को फोन करके गाड़ी सड़क पर लाने को कहा। राज कुमार घटना के दौरान गाड़ी चलाने का काम करता है। गाड़ी में बैठकर लोग बलरामपुर की ओर फरार हो गए।


चोरों ने बिना मुखबिर के घटना को दिया अंजाम


एसपी विकास कुमार का दावा है कि बदमाशों ने घटना को अंजाम तक पहुंचाने में किसी मुखबिर का सहारा नहीं लिया। वे अमूमन सड़क किनारे के गांवों को ही अपना निशाना बनाते हैं। एसपी के मुताबिक राज कुमार अभी कुछ दिन पहले ही सिद्धार्थनगर जेल से छूटकर आया था। उसे तराई का इलाका काफी शांत लगा था। उसने इस क्षेत्र को चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए चुना। एसपी ने बताया कि पिछले दस दिनों के बीच बदमाशों ने सिद्धार्थनगर में चोरी की तीन घटनाओं को अंजाम दिया है। वे टोल प्लाजा के सामने से अपनी गाड़ी लेकर नहीं निकलते थे। पहचान छिपाकर रखते थे। सिद्धार्थनगर जाते समय पहली बार टोल प्लाजा से बचने के लिए ही निबोरिया गांव होकर सुदर्शनजोत के रास्ते टोल प्लाजा के उस पार अपनी गाड़ी निकाली थी। पहली ही नजर में बदमाशों को दशरथ सिंह का घर भा गया था। उन्होंने वहां चोरी करने की योजना तैयार की थी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.