Balrampur News: राम जानकी शिव मंदिर से चोरी हुई अष्टधातु की मूर्तियां, लोगों ने किया प्रदर्शन

बलरामपुर जिले के ललिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत मथुरा बाजार में स्थित राम जानकी शिव मंदिर में अष्टधातु की राम, जानकी और लक्ष्मण जी की प्रतिमा की चोरी हो गई। साथ ही साथ लड्डू गोपाल की मूर्ति भी मंगलवार की रात चोरी हो गई। इसके बाद भड़के लोगों ने खुलासे की मांग को लेकर बुधवार को मथुरा बाजार में दुकानें बंद कर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया।




यह भी पढ़ें : Viral News: रील बनाने के जुनून ने ले ली मासूम की जान



मंदिर के संरक्षक बीरबल उर्फ हरिराम कसौंधन ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 10 बजे मंदिर में स्थापित करीब सैकड़ों साल पुराने मंदिर में राम, जानकी, लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्ति और लड्डू गोपाल की प्रतिमा चोरी हो गई। चोरी की घटना का पता तब लगा जब उनका बेटा आशीष जब रात में मंदिर का ताला बंद करने पहुंचा तो देखा कि मंदिर से मूर्ति गायब थी। पुलिस को सूचना दी गई। रात में ही पुलिस अफसरों ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। 


बुधवार की सुबह बाजार में मूर्ति चोरी की जानकारी अन्य लोगों को हुई। इसके बाद व्यापारियों ने दुकानें बंद कर सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। व्यापारी चोरी की गई मूर्ति की बरामदगी की मांग कर रहे थे बाद में पुलिस अफसरों ने पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.