सुहेलवा वन्य जीव प्रभाग के रामपुर रेंज क्षेत्र में ईको पर्यटन स्थल का शुभारंभ बलरामपुर सदर विधायक पल्टूराम और जिलाधिकारी पवन अग्रवाल जी द्वारा विधि विधान से पूजन-अर्चन करके और फीता काटकर किया गया।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: 50 एकड़ में विकसित किया जाएगा शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर, जल्द ही शुरू होगी भूमि खरीदने की प्रक्रिया
जिलाधिकारी ने मौजूद थारू जनजाति की महिलाओं और लोगों को बताते हुए कहा कि पर्यटन स्थल के विकास से रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। पर्यटन स्थल में लड्डू, बाजरा, बांस की टोपी, व अन्य थारू सभ्यता के उत्पाद सहित स्थानीय उत्पादन बनाकर बिक्री किया जा सकता हैं। जिलाधिकारी और बलरामपुर सदर विधायक ने दारा नाला पर स्थित नेचर ब्यूटी का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए वन विभाग के प्रयासों की सराहना की। ईको टूरिज्म पर्यटकों के लिए नया अनुभव होगा। पर्यटन स्थल के प्रचार प्रसार हेतु स्कूल के छात्रों का पर्यटन स्थल का भ्रमण कराए जाने का भी निर्देश दिया।
विधायक बलरामपुर सदर पलटूराम ने वन विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इससे जरवा क्षेत्र को एक नई पहचान मिली है, इस क्षेत्र के विकास में हम सभी को सदैव प्रयास करते रहना चाहिए। उसके बाद जिलाधिकारी और विधायक बलरामपुर सदर द्वारा जरवा के गेस्ट हाउस में स्थित चिल्ड्रंस पार्क, वॉकिंग ट्रिल, थारू सभ्यता से जुड़ी झोपड़ी तथा कैंटीन का शुभारंभ किया गया और सीमा क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने हेतु कार्ययोजना बनाने का निर्देश मौजूद सभी अधिकारियों को दिया।
डीएफओ डॉक्टर एम सेमरन ने कहा कि जंगल से सटे चित्तौड़गढ़ बांध को बोट वाचिंग और बर्ड वाचिंग जगह के रूप में विकसित किया जाएगा। जहां लोग जलाशय में नाव चलाकर तथा दूरबीन से मौजूद चिड़ियों को देखने का लुत्फ उठा सकेंगे। उसके बाद मौजूद सभी अधिकारियों ने छायाकार व शोभाकर पौधों का रोपण किया। इस दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रभात वर्मा, अमरजीत प्रसाद, के के श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार शिवेंद्र पटेल आदि मौजूद रहे।