बलरामपुर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने जिले में संचालित अति महत्वपूर्ण निर्माणधीन परियोजना समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण हो इस हेतु डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की नियमित साप्ताहिक समीक्षा जा रही हैं।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: डेमू ट्रेन की टक्कर से युवक हुआ घायल, हालत गंभीर
बलरामपुर जिले में उच्च शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण निर्माणधीन परियोजना मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय का बलरामपुर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान मौके पर श्रमिकों की कम संख्या मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताई, उन्होंने श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया। डीएम ने निर्माण सामग्री की लैब में जांच कराकर गुणवत्ता परखी तथा मानक के अनुरूप निर्माण सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित किए जाने का कड़ा निर्देश भी दिया।