UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, शनिवार तक जारी हो सकता हैं परिणाम

उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 2024 घोषित किया जाने वाला है। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर नतीजे ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि यूपी कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट इसी सप्ताह जारी कर दिया जाएगा। यूपीपीआरपीबी बोर्ड के चेयरमैन ने भी कहा कि ओएमआर शीट का मूल्यांकन की प्रक्रिया इस तरह पूरी की जा रही है। जिससे कि नवंबर के तीसरे सप्ताह तक परिणाम की घोषणा की जा सके। रिजल्ट के साथ-साथ यूपी पुलिस कांस्टेबल मेरिट लिस्ट भी यूपी पुलिस बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।




यह भी पढ़ें : Viral News: योजना ऐसी कि रोजाना मिलेंगे 500 रुपये, ऐसे करें अप्लाई




चेयरमैन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 23 नवंबर 2024 तक यूपी पुलिस का रिजल्ट जारी कर दिया जाना चाहिए। हालांकि समय की निश्चित जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में उम्मीदवार ध्यान रखें कि अभी से लेकर 23 नवंबर तक किसी भी वक्त नतीजे घोषित हो सकते हैं। इसलिए मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने का तरीका समझ लें।


यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट कैसे देखें?


उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट 2024 चेक करने और मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए आपको ये 4 आसान से स्टेप्स फॉलो करने होंगे-


यूपी पुलिस रिजल्ट वेबसाइट uppbpb.gov.in result या सीधे यूपी पुलिस ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं। 


होम पेज पर नोटिस सेक्शन में सबसे ऊपर UP Police Constable Result Link मिलेगा, उसे क्लिक करें (परिणाम की घोषणा होने के बाद)।


अपना रोल नंबर / एप्लिकेशन नंबर / रजिस्ट्रेशन नंबर समेत मांगी गई अन्य जानकारी भरकर लॉगिन करें। 


आपका डैशबोर्ड ओपन होगा, जहां आपका स्कोरकार्ड दिखेगा। 


उसे ओपन करके चेक कर लें और वहीं स्क्रीन पर दिए गए बटन से डाउनलोड कर लें।


इस यूपी पुलिस सरकारी रिजल्ट के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के कुल 60,244 पद भरे जाने हैं। इसके लिए अगस्त 2024 में परीक्षा कराई गई थी और 30 अक्टूबर को फाइनल आंसर- की जारी की गई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.