बलरामपुर जिले के गौरा चौराहा-बेलहा मार्ग पर परसा-पुरैना मोड़ के पास बृहस्पतिवार देर शाम सड़क किनारे लगे बोर्ड से टकराकर दो बाइकें पानी से भरे गड्ढे में पलट गईं। हादसे में चोट लगने के बाद पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि चार युवक घायल हो गए। एक अन्य युवक को कोई चोट नहीं आई है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई, खेतों में पराली जलाने पर लगाया 32 हजार का जुर्माना
दरअसल, तुलसीपुर थाना क्षेत्र के लालाजोत निवासी संजय मिश्र के पुत्र ऋतिक मिश्र (22), मंटू मिश्र (29), निरंजन मिश्र (30), आकाश (18), छोटू (6) और बबलू (8) बृहस्पतिवार की देर शाम दो बाइक से खजुरिया गांव में तिलक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। दोनों बाइकों पर तीन-तीन लोग सवार थे।
तीव्र मोड़ के लगे बोर्ड से हुआ हादसा
गौरा चौराहा-बेलहा मार्ग पर परसा-पुरैना मोड़ पर तीव्र मोड़ का बोर्ड लगा है। इसी बोर्ड से टकराकर एक-एक करके दोनों बाइकें सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में गिर गईं। गड्ढे में लगभग दस फीट पानी भरा था। आकाश मिश्र को तैरना आता है, इसलिए वह बाहर निकल आए। आकाश ने निरंजन, मंटू, छोटू और बबलू को पानी से निकाल लिया। काफी खोजबीन के बाद भी ऋतिक मिश्र का पता नहीं चल सका। मंटू को गंभीर चोटें आई थीं। निरंजन, छोटू और बबलू को मामूली चोट आई। चारों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से मंटू को लखनऊ रेफर कर दिया गया। निरंजन, छोटू व बबलू को प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई।
काफ़ी छानबीन करने से करीब दो घंटे बाद ऋतिक को पानी से भरे गड्ढे से निकाला जा सका। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया कि दोनों बाइक चला रहे युवक हेलमेट लगाए थे। प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि रफ्तार तेज होने के कारण मोड़ पर हादसा हुआ है।