बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के कोड़री घाट स्थित राप्ती नदी पुल के नीचे गुमशुदा महिला का शव 72 घंटे बाद पाया गया है। महिला के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: आधार और ई-केवाईसी प्रणाली के सत्यापन में पाए गए इतने फर्जी राशन कार्ड
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के नोहरपुरवा गांव निवासी बल्लभ की 22 वर्षीय पुत्री रेशमा बृहस्पतिवार को घर से लापता हो गई थी। रेशमा शादीशुदा थी। रविवार की दोपहर कोतवाली देहात के प्रभारी अरूण कुमार पाटिल को राप्ती नदी कोड़री घाट पुल के नीचे महिला का शव पड़े होने की सूचना मिली। शव की पहचान रेशमा के रूप में हुई है। कोतवाली देहात के प्रभारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।