बलरामपुर जिले के तुलसीपुर-जरवा मुख्य मार्ग पर कवही नाला के निकट सोमवार की रात तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सोहेलवा जंगल में सड़क से नीचे खाई में पलट गई।
यह भी पढ़ें : UP News: गोंडा से होकर जाने वाली कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन
इस दुर्घटना में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। चालक रतनपुर झिंगहा बालापुर निवासी रमेश यादव बाल-बाल बच गए। वह गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर निकले और यूपी डायल 112 को काल किया। कोतवाली जरवा के थाना प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि रमेश यादव सोमवार की रात तुलसीपुर से अपने घर जा रहे थे। रास्ते में कवही नाला के पास मोड़ पर बाइकसवार को बचाने के चक्कर में बोलेरो अनियंत्रित होकर खाई जा गिरी। गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। चालक रमेश बाल बाल बच गए। उन्हें हल्की चोटें आईं हैं।