Balrampur News: महाकुंभ के लिए भगवा रंग में रंगी जा रही बसें, प्रयागराज के लिए 48 बसों का होगा संचालन

बलरामपुर डिपो में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की पुरानी बसों को भगवारंग में रंगा जा रहा है। आगामी दिनों में 44 पुरानी बसे भगवा रंग में दिखेंगी। बलरामपुर डिपो से कुंभ मेला प्रयागराज के लिए 48 बसों का संचालन किया जाएगा। 




यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर - श्रावस्ती कॉमन एयरपोर्ट के लिए जमीन का शीघ्र होगा अधिग्रहण



घट गया परिवहन विभाग का आय


पिछले वर्ष नवंबर में बलरामपुर डिपो की 16 लाख से अधिक प्रतिदिन की आय थी। इस बार नवंबर में आय 20 फीसद कम हुई है। पिछले सप्ताह सिरसिया के लिए बंद हो गई सिरसिया के लिए रविवार से बस सेवा पुनः शुरू की जा रही है।


बलरामपुर डिपो में निगम की 71 और 11 बसें अनुबंधित की है। यात्रियों को बस से सफर करने में किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए नई बसों की भी मांग की गई है। बसों का संचालन बढ़ाने के लिए संविदा पर चालक और परिचालक की भर्ती की जाएगी। इस आशय का बैनर बस स्टेशन परिसर में लगाया गया है। पिछले वर्ष नवंबर में 16 लाख रुपये की आय प्रतिदिन की थी। चालू वर्ष में करीब 12 लाख पहुंच गया है। चार लाख रुपये का घाटा प्रतिदिन लग रहा है। एक सप्ताह पहले बलरामपुर से बरदौलिया, हरैया, मणिपुर होते हुए सिरसिया को जाने वाली बस का संचालन बंद कर दिया गया था, लेकिन यात्रियों की मांग इसे पुनः शुरू किया गया है। यदि आय अच्छी रही तो बस का संचालन नियमित रहेगा।


सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक हरीश चंद्र दीक्षित ने बताया कि कुंभ मेला में बलरामपुर जिले से 48 बसों का संचालन किया जाएगा। 20 चालक और 40 परिचालकों की भर्ती की जाएगी। सिरसिया के लिए बस सेवा शुरू की जा रही है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार डिपो की आय में गिरावट आई है। जिसे पूरा करने का प्रयास चल रहा है। नई बसों की भी मांग की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.