बलरामपुर जिले के महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुदर्शनजोत निबोरिया गांव में मंगलवार की रात लाखों के जेवरात व नकदी की चोरी करके पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरोज सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक 25 लोगों से शक के आधार पर पूछताछ की है। इसमें वह लोग शामिल हैं, जो पहले हत्या, लूट व चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगने की भी बात कही है। हालांकि, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खाली मिली है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: अनियंत्रित कार गड्ढे में पलटी, कार सवार मामूली रूप से घायल
मंगलवार की रात चोरों ने जिस तरह वारदात को अंजाम दिया, उसमें किसी ऐसे शख्स की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिसे घर की पूरी भौगोलिक स्थिति की जानकारी थी। मसलन, घर में किधर से प्रवेश करें, जिससे सीसीटीवी कैमरे में कोई फुटेज न आए। उसे पता था कि सीढ़ी कहां है, आंगन में कोई जाल नहीं पड़ा है। कौन कहां पर सोता है, किस कमरे का दरवाजा अंदर से बंद रहता है और किसका सिर्फ सटा दिया जाता है। पुलिस ने उस भेदी तक पहुंचने के लिए जाल बिछाया है। पुलिस ने वारदात स्थल से 500 मीटर के भीतर के मोबाइल नंबनों को जुटाया है, उन सभी मोबाइल नंबर धारकों से जानकारी की जा रही है।
पुलिस की नजर ऐसे लोगों पर हैं, जिनका नाम पहले इस तरह की घटनाओं में आ चुका है। पुलिस ऐसे करीब 25 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। वारदात के समय वह कहां थे, उनकी लाइव लोकेशन क्या थी। इन सवालों का जवाब पुलिस खोज रही है।