Balrampur News: सीएम योगी आदित्यनाथ जी का तुलसीपुर आगमन कल, देवीपाटन मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल

बलरामपुर जिले के तुलसीपुर स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ योगी की 24वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सात दिवसीय श्री राम कथा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम की शुरुआत 16 नवंबर से हुई थी और यह 22 नवंबर तक जारी रहेगा।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: संस्कार भारती एवं संस्कृति विभाग करेगा प्रतिभा खोज प्रतियोगिता और संस्कृति उत्सव का आयोजन




सीएम योगी 20 नवंबर को होंगे शामिल


श्रीराम कथा कार्यक्रम के अंतिम दिनों में 20 नवंबर 2024, बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देवीपाटन मंदिर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और कार्यक्रम में शामिल होकर ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ योगी को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। साथ ही देवीपाटन मंदिर में ही रात्रि विश्राम करेंगे। उनके साथ अन्य स्थानीय और धार्मिक नेता भी उपस्थित रहेंगे।


प्रशासन ने की चाक चौबंद व्यवस्था


मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए हैं। देवीपाटन पीठाधीश्वर ने बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर पूरी तैयारी की जा चुकी है, और आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.