सीएम योगी आदित्यनाथ जी का बलरामपुर दौरा जल्द ही प्रस्तावित है। दरअसल, शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में 16 से 22 नंबर तक ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ की 24वीं पुण्य तिथि समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन मंदिर परिसर में बने गोरखनाथ मंडपम् में होगा।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदों पर चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन की बढ़ाई गई अंतिम तिथि
देवीपाटन मंदिर महंत योगी मिथलेश नाथ ने बताया कि कार्यक्रम में प्रतिदिन शाम छह से रात नौ बजे तक अयोध्या धाम के आचार्य रविकांत शास्त्री महाराज कथा कहेंगे। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी भाग लेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत 16 नवंबर को मंगल कलश शोभा यात्रा सुबह नौ बजे निकलेगी। शाम पांच बजे श्रीराम कथा का शुभारंभ किया जाएगा। पहले दिन वंदना नाम महिमा, दूसरे दिन सती चरित्र शिव विवाह, तीसरे दिन श्रीराम जमोत्सव, चौथे दिन यज्ञ रक्षा जनकपुर प्रवेश, पांचवें दिन श्रीसीताराम विवाह, छठे दिन केवट संवाद, सातवें दिन हनुमत मिलन, लंका दहन आदि प्रसंग पर कथा होगी। 22 नवंबर को संत सम्मेलन और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा। पुण्यतिथि समारोह की तैयारी अंतिम दौर में है।