मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार की शाम को बलरामपुर जिले के तुलसीपुर स्थित देवीपाटन मंदिर में ब्रह्मलीन महंत योगी महेंद्र नाथ की पुण्यतिथि पर चल रहे कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण को देखते हुए प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, देरी से चली इंटरसिटी समेत कई ट्रेनें
मुख्यमंत्री बुधवार की शाम को आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल, भवनियापुर-तुलसीपुर में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे। इसके बाद वह सड़क मार्ग से शाम साढ़े चार बजे देवीपाटन मंदिर पहुंचेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री का कार्यक्रम देवीपाटन मंदिर में आरक्षित है। यहां पर मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम करेंगे। बताया जाता है कि मंदिर में चल रहे कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। मंगलवार को मंदिर के महंत मिथिलेश नाथ योगी ने भी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों पर चर्चा की।