पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर कैंट-भटनी खंड के चौरी चौरा-गौरी बाजार-बैतालपुर स्टेशनों के मध्य नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते मंगलवार को गोंडा रेलवे स्टेशन से होकर रवाना होने वाली कई ट्रेनों का मार्ग में परिवर्तन किया गया है। इसके अलावा चार जोड़ी ट्रेनें निरस्त कर दी गईं हैं।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: अंग्रेजी शराब की दुकान में चोरी करने वाले को पुलिस ने पकड़ा
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार मंगलवार को गाेंडा आने-जाने वाली ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। जिसमें (02569) दरभंगा-नई दिल्ली विशेष, (02563) बरौनी-नई दिल्ली विशेष, (15024) लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस, 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, (05737 )गोमती नगर-कटिहार विशेष ट्रेन, (14617) पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस, (12523) न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन में बदलाव किया गया है। यह ट्रेन देवरिया और भटनी रेलवे स्टेशन नहीं जाएगी। वहीं दूसरी तरफ अयोध्या धाम जंक्शन से मंगलवार को चलने वाली (05426) अयोध्या धाम जं.-भटनी (वाया मनकापुर) अनारक्षित विशेष ट्रेन और गोमती नगर व छपरा कचेहरी से चलने वाली (15113/15114) गोमती नगर-छपरा कचहरी -गोमती नगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।