बलरामपुर जिले के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को स्कूल बस ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार जीजा-साले की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
यह भी पढ़ें : UP Police Constable Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा की कट ऑफ लिस्ट की तारीख तय
यह हादसा रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के भरतपुर ग्रिंट में हुआ। दरअसल, बच्चों को लेकर जा रही एएसके मेमोरियल स्कूल की बस कांजी हाउस के पास मंदिर के समीप समाने से बाइक सवार आ रहे युवकों को टक्कर मार दी। जिसमें रामपुर ग्रिंट निवासी 45 वर्षीय शिवधर व उसके साले 40 वर्षीय नरदाहे की मौके पर ही मौत हो गई। इससे वहां पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
स्कूल बस में सवार थे बच्चे
हादसे के वक्त स्कूली बस में बच्चे सवार थे। हालांकि किसी बच्चे के चोटिल होने की खबर नहीं है। पुलिस स्कूल बस के संचालक से जानकारी जुटा रही है।