Balrampur: कोहरे की वजह से ट्राला और रोडवेज बस में टक्कर, एक महिला यात्री की मौत, पांच घायल

ठंड का प्रकोप धीरे धीरे बढ़ने लगा है। कोहरे के कारण सोमवार की सुबह बलरामपुर-बढ़नी मार्ग पर रजडेरवा चौराहे के पास रोडवेज बस ट्राला से टकरा गई। इसमें एक महिला यात्री की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। इसमें से दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।





यह भी पढ़ें : Balrampur News: राष्ट्रीय राजमार्ग-730 पर हुआ बड़ा सड़क हादसा, कई यात्रियों के घायल होने की संभावना




बलरामपुर डिपो की कानपुर से बढ़नी के बीच संचालित होने वाली रोडवेज बस सोमवार की सुबह करीब पांच बजे बलरामपुर से बढ़नी जा रही थी। पचपेड़वा के पास रजडेरवा चौराहे के पास रोडवेज बस कोहरे के कारण सामने से आ रही कार के कारण सड़क किनारे खड़े ट्राला से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के आगे का हिस्सा डैमेज हो गया। बस में सवार 40 यात्रियों में से उर्मिला (50) निवासी तुलसियापुर शोहरतगढ़, रामनिवास तुलसियापुर शोहरतगढ़(पति-पत्नी), विष्णु (35) निवासी नेपाल, सांवरी (65) सिद्धार्थनगर, सनी (32) सिद्धार्थ नगर और राजेश (32) कानपुर देहात घायल हो गए। 


सीएचसी में कराया गया भर्ती


घायलों को सीएचसी गैसड़ी लाया गया( गंभीर अवस्था में घायल) उर्मिला, रामनिवास और विष्णु को प्राथमिक उपचार के बाद मेमोरियल हॉस्पिटल बलरामपुर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उर्मिला की मौत हो गई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार ने बताया की सांवरी, सनी और राजेश को हल्की चोटें आई थी जिनका इलाज करके छोड़ दिया गया है।


प्लास्टिक का दाना लेकर जा रहा था ट्राला


ट्राला पानीपत से प्लास्टिक का दाना लाकर सोनौली बॉर्डर जा रहा था। रजडेरवा के पास चालक ने सड़क के किनारे ट्राला खड़ी करके टायर से गिट्टी आदि निकल रहा था, इतने में अनियंत्रित रोडवेज ने पीछे से आकर जोरदार ठोकर मार दी। जिस कारण यह हादसा हुआ। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया। एसओ राजकुमार सिंह का कहना है कि पुलिस टीम मौके पर है, कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.