Balrampur News: बजट न मिलने के अभाव में लटका चोरघटा पुल का निर्माण कार्य

बलरामपुर जिले के कुआनों नदी पर चोरघटा पुल का निर्माण बजट न मिलने से 10 साल बाद भी कार्य पूरा नहीं हो सका। इससे करीब 80 हजार लोगों को 15 से 20 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ रहा है। विभाग ने पुल निर्माण के लिए 7.27 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। बजट मिलने के बाद पुल का निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: सीएम योगी जी के आगमन को लेकर देवीपाटन मंदिर में अफसरों ने डाला डेरा




2014 में मिली थी परियोजना को स्वीकृति 


बलरामपुर जिले में कुआनों नदी के चोरघटा घाट पर पुल बनाने के लिए शासन से 19 फरवरी 2014 को परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गई थी। एवं इसके निर्माण की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड निर्माण इकाई अयोध्या को दी गई है। इसके लिए 2.30 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया था। पैसे खर्च होने के बावजूद पुल का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका था। इसके बाद 31 मार्च 2023 को पुन: पुनरीक्षण कर 727.57 लाख रुपये का प्रस्ताव बनाकर 14 मई 2024 को शासन को भेजा गया। अब तक शासन की तरफ से बजट न मिलने के कारण पुल का निर्माण शुरू नहीं हो सका।


80 हजार लोगों का आवागमन प्रभावित


पुल न बनने से गजपुर ग्रंट, इटईरामपुर, बढ़नीचापा, मोहम्मदपुर, रामपुरग्रिंट, बभनपुरवा, अचलपुर घाट, लालपुर, भलुहिया, महुआ व सलेमपुर सहित दर्जनों गांव के 80 हजार लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। राज समुझ, संतोष, इरफान, जावेद व राहुल आदि का कहना है कि बलरामपुर और सिद्धार्थनगर जिले में जाने के लिए 15 से 20 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता है।


भेजा गया है प्रस्ताव


पुल निर्माण के लिए बजट का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। बजट मिलते ही पुल का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा - पवन अग्रवाल, जिलाधिकारी बलरामपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.