Shravasti News: श्रावस्ती महोत्सव की डेट फाइनल, बदला गया आयोजन स्थल

श्रावस्ती जिले में छह से नौ दिसम्बर तक तीन दिवसीय श्रावस्ती महोत्सव का आयोजन कटरा श्रावस्ती स्थित चक्रभण्डार में किया जाएगा। जिसकी तैयारियां शुरू हो गई। डीएम और एसपी ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। 




यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर में बड़ा हादसा होने से टला, डीजल टैंकर पलटा



श्रावस्ती महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों को अन्तिम रूप देने के उद्देश्य से शनिवार को जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी व पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने सभी तैयारियों को युद्धस्तर पर पूरा किए जाने को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने परिसर और आसपास के क्षेत्र की पूरी साफ-सफाई के निर्देश देते हुए महोत्सव की अवधि में प्रकाश व्यवस्था, वाहन की पार्किंग, शौचालय, कूड़े के निस्तारण के साथ ही अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। 


श्रावस्ती महोत्सव में तैयारी को लेकर अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन कर कार्यक्रम को सफल बनाए जाने का निर्देश दिया। वहीं एसपी ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम अमरेन्द्र कुमार वर्मा, एसडीएम इकौना ओम प्रकाश, एसडीएम भिनगा पीयूष जायसवाल, सीएमओ डा. एपी सिंह, तहसीलदार इकौना विपुल सिंह आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.