उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की तारीख घोषित कर दी है. यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच आयोजित होंगी. इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा 17 कार्य दिवसों में आयोजित की जाएगी. यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स UPMSP की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : UP News: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को लेकर बड़ी खबर, इस महीने में होगा बोर्ड एग्जाम
यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा हिंदी और प्रारंभिक हिंदी से शुरू होगी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा सैन्य विज्ञान विषय से शुरू होगी यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं दिसंबर से जनवरी के बीच होंगी. साल 2024 में भी यूपी बोर्ड परीक्षा फरवरी में शुरू हो गई थी. 2025 में भी सीबीएसई (CBSE), बिहार, आईसीएसई, आईएससी और यूपी बोर्ड परीक्षा फरवरी से मार्च के बीच में होंगी.