UP Police Constable Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा की कट ऑफ लिस्ट की तारीख तय

उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर होने वाली सीधी भर्ती का इंतजार खत्म होने वाला है। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड नवंबर माह के तीसरे सप्ताह में लिखित परीक्षा की कट ऑफ सूची जारी करने जा रहा है, जिसके उपस्थिति दर्ज कराने वाले तीन गुना अभ्यर्थियों को वरिष्ठता के आधार पर शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेजों के सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। इस दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से परीक्षा में सेंधमारी रोकने का भी इंतजाम किया गया है।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: अक्षय नवमी पर सप्तकोसी परिक्रमा 10 को, 112 वर्षों से हो रहा आयोजन



बोर्ड ने इसके लिए पुख्ता बंदोबस्त करने शुरू कर दिए हैं। अधिकारियों के मुताबिक शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेजों के परीक्षण के लिए कई जिलों की पुलिस लाइन के मैदानों को दुरुस्त कराया जा रहा है, ताकि आगामी दिसंबर माह में दौड़ की परीक्षा कराई जा सके। साथ ही, शारीरिक दक्षता परीक्षा में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए गए हैं।


डिजिटल उपकरणों की ली जाएगी मदद


उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में इस बार डिजिटल उपकरणों की भी मदद ली जाएगी। इस दौरान सेंधमारी को रोकने के बंदोबस्त भी किए जा रहे हैं ताकि किसी दूसरे के स्थान पर कोई अन्य व्यक्ति परीक्षा न दे सके। इसके लिए लिखित परीक्षा की तरह आधार कार्ड का प्रमाणीकरण कराने की व्यवस्था भी की जा रही है। साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से भी अभ्यर्थियों की पहचान सुनिश्चित की जाएगी। इस संबंध में सभी कमिश्नर और जिलों के पुलिस कप्तानों को आवश्यक व्यवस्था करने को कहा गया है। बोर्ड द्वारा इस संबंध में जल्द ही अभ्यर्थियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.